रायपुर नगर निगम चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन वार्ड 67 में भाजपा प्रत्याशी सोनू ममता तिवारी ने झोंकी ताकत, घर-घर पहुंचकर मांगा समर्थन

रायपुर, 06 फरवरी 2025: नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण वार्ड 67 (भक्त माता कर्मा वार्ड) में भाजपा प्रत्याशी सोनू ममता तिवारी ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने वार्ड के सभी बूथों पर सघन जनसंपर्क किया और घर-घर पहुंचकर मतदान करने की अपील की।

जनता से सीधा संवाद, अंतिम दिन भी दिखा जोश
प्रचार के अंतिम दिन भी महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने सोनू ममता तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी ने नाली, पानी, सड़क, बिजली और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि भाजपा वार्ड 67 को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
“हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” – सोनू ममता तिवारी
भाजपा प्रत्याशी ने कहा, “वार्ड का विकास भाजपा की प्राथमिकता है। हमने बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है और आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाएंगे।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत 3 लाख से अधिक आवास बनाए जाएंगे, जिससे हर जरूरतमंद को घर मिल सके।
व्यावसायिक केंद्रों में सुधार और बेहतर सुविधाओं का वादा
सोनू ममता तिवारी ने कहा कि यदि भाजपा विजयी होती है, तो वार्ड में बिजली, सड़क, शौचालय और जल आपूर्ति सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा। साथ ही, व्यावसायिक केंद्रों में सुधार कर व्यापारियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
भाजपा को जिताने की अपील, जनता ने दिया समर्थन
प्रचार अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने वार्डवासियों से भाजपा को जिताने और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। भाजपा को समर्थन देकर वार्ड के उज्जवल भविष्य का निर्माण करें।”
जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने भी भाजपा को समर्थन देने का संकल्प लिया और कहा कि वे वार्ड के विकास के लिए सोनू ममता तिवारी के साथ खड़े हैं।