छत्तीसगढ़

Nursing Admission Date Extended : नर्सिंग प्रवेश की तारीख बढ़ी, अब 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन संभव

रायपुर, 15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के नर्सिंग महाविद्यालयों में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को तीन दिन बढ़ाकर अब 17 अक्टूबर शाम 5 बजे कर दिया गया है।

इस वर्ष बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर थी।

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने बताया कि आवेदन शुल्क सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 1,000 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 500 रुपये रहेगा। अगर आवेदन में कोई गलती होती है तो उसे सुधारने के लिए 1,000 रुपये का शुल्क लगेगा। ध्यान रहे कि सुधार के समय ई-मेल और मोबाइल नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

ऑनलाइन आवेदन करते समय ही अभ्यर्थियों को संस्था का चयन करना होगा। अपूर्ण आवेदन या पंजीयन फीस बैंक गेटवे से जमा न होने पर अभ्यर्थी अपात्र घोषित किए जा सकते हैं। विभाग ने सुझाव दिया है कि सभी अभ्यर्थी अंतिम तिथि से कम से कम 24 घंटे पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

पहली काउंसलिंग में आवंटित छात्रों को सत्यापन कराना और शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। प्रवेश संबंधी पूरी जानकारी और काउंसलिंग शेड्यूल के लिए विद्यार्थी www.cgdme.in पर देख सकते हैं।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button