खरोरा में सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 की कार्यशाला आयोजित, विधायक अनुज शर्मा बोले – “सेवा करने का मिला अच्छा अवसर”

खरोरा। विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत खरोरा स्थित भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित किया और अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा सेवा पखवाड़ा समाज में सकारात्मक परिवर्तन का ऐतिहासिक संकल्प है। यह अभियान अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुँचाने और संगठन को जनसेवा से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाते हुए, इस पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनका कहना था कि “इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और योजनाओं को पहुंचाना है।”
कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता किरण बघेल, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप यदु, टिकेश्वर मनहरे, सुनील सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।