खनन क्षेत्र के अनुभवी हरीश दोहन एसईसीएल के नए सीएमडी के रूप में नामित, 34 वर्षों का विशाल अनुभव बनेगा आधार
रायपुर, 07 दिसंबर 2024 | लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी), भारत सरकार ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) के रूप में हरीश दोहन के नाम की सिफारिश की है। हरीश दोहन वर्तमान में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं।
हरीश दोहन को खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं, डिजिटलीकरण और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यान्वयन में विशेष योगदान दिया है। नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक हरीश दोहन ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स से 1989 में अपने करियर की शुरुआत की। वे फर्स्ट क्लास माइन मैनेजर सर्टिफिकेट और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त कर चुके हैं।
हरीश दोहन ने नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही परियोजना में एरिया जनरल मैनेजर और कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग में महाप्रबंधक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। उनके नेतृत्व में एसईसीएल के विकास और नई परियोजनाओं के क्रियान्वयन में गति आने की संभावना है।
एसईसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।