छत्तीसगढ़
Trending

डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति चुनाव: सेवा दल पैनल की ऐतिहासिक जीत, मनोज अग्रवाल की वापसी तय

डोंगरगढ़, 22 जुलाई 2025

डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के चुनाव में मां बम्लेश्वरी सेवा दल पैनल ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए ट्रस्ट पर फिर से कब्जा जमा लिया है। निवर्तमान अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरे इस पैनल ने तीनों श्रेणियों में लगभग क्लीन स्वीप करते हुए 15 में से 13 सीटों पर विजय प्राप्त की है। वहीं, प्रतिद्वंद्वी भैयाजी पैनल मात्र दो सीटों पर सिमट गया।

तीनों श्रेणियों में निर्णायक बढ़त
रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ था। सोमवार सुबह से शुरू हुई मतगणना में सेवा दल पैनल के उम्मीदवार शुरुआत से ही आगे रहे और अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी।

  • संरक्षक श्रेणी की सात में से पांच सीटें सेवा दल ने जीतीं।
  • आजीवन श्रेणी की सभी पांच सीटों पर सेवा दल ने एकतरफा जीत हासिल की।
  • साधारण श्रेणी की तीनों सीटों पर भी सेवा दल ने कब्जा जमाया।

बबलू शांडिल्य की सबसे बड़ी जीत
साधारण श्रेणी में बबलू शांडिल्य ने सबसे ज्यादा मत प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उनके अलावा गौतम चंद चोपड़ा और संजीव गोमस्ता ने भी मजबूत बढ़त के साथ जीत दर्ज की। आजीवन श्रेणी में सेवा दल प्रत्याशियों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को भारी मतों से शिकस्त दी।

मनोज अग्रवाल की अध्यक्ष पद पर वापसी लगभग तय
चुनाव परिणामों के बाद अब मनोज अग्रवाल के पुनः अध्यक्ष चुने जाने की संभावना प्रबल हो गई है। नवनिर्वाचित ट्रस्टियों द्वारा जल्द ही अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में अगले तीन वर्षों में ट्रस्ट संचालन में पारदर्शिता, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार और विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

धार्मिक ही नहीं, सामाजिक दृष्टि से भी अहम चुनाव
डोंगरगढ़ व अंचल के लिए यह चुनाव केवल धार्मिक महत्व का नहीं, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह स्पष्ट संकेत है कि अब जनता निष्क्रिय नेतृत्व नहीं, बल्कि विकास और सक्रियता को प्राथमिकता देती है।

सेवा दल पैनल की यह निर्णायक जीत मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के प्रशासन को नई दिशा देने का काम करेगी और श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button