छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़: बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर बड़ा रेल हादसा, कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे

बिलासपुर/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। इस हादसे में कोयले से लदी एक मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी। हादसे के कारण ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार और सिग्नल के खंभे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

रेलवे बचाव दल और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस घटना के चलते अप और डाउन दोनों रेल रूट पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे को करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदेशा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फिलहाल, रेलवे कर्मचारी और अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति सामान्य करने में जुटे हुए हैं। इस दुर्घटना के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button