छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में पुलिस भर्ती का महाकुंभ: 559 पदों के लिए 92,242 अभ्यर्थियों की परीक्षा जारी, दौड़, कूद और लिखित परीक्षा में दांव पर करियर

रायपुर, 18 नवंबर 2024 | रायपुर के पीटीएस माना में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरे उत्साह के साथ जारी है। भर्ती के तहत दस्तावेज़ जांच, शारीरिक माप-तौल, 100 और 800 मीटर दौड़, शॉटपुट फेंक, लॉन्ग और हाई जंप जैसी प्रक्रियाएं हो रही हैं।

559 पदों के लिए 92,242 अभ्यर्थी
रायपुर में पुलिस विभाग के 559 पदों के लिए कुल 92,242 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हर दिन अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया के बाद लिखित परीक्षा से गुजरना होगा।

भर्ती समिति के नेतृत्व में हो रही प्रक्रिया
एसएसपी रायपुर संतोष सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय भर्ती समिति इस प्रक्रिया का संचालन कर रही है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की जा रही है ताकि योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा सके।

अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। मैदान में हर कोई अपनी पूरी मेहनत और जोश के साथ प्रदर्शन कर रहा है। यह प्रक्रिया राज्य में पुलिस बल को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button