छत्तीसगढ़
Trending

जशपुर: पुलिस ने 3 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी, अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

जशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 3 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की है। ऑपरेशन आघात के तहत दो तस्करों को 14,027 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में संगठित तस्करी नेटवर्क का भी खुलासा हुआ है।

तस्करी का तरीका:

पुलिस जांच में पता चला कि अवैध शराब को पंजाब से लोड कर ट्रकों के जरिए झारखंड और बिहार भेजा जा रहा था। पकड़े गए ट्रक चालकों ने पूछताछ में बताया कि तस्करी एक सुनियोजित पैटर्न के तहत की जा रही थी। इसमें ड्राइवरों को सिर्फ गंतव्य तक ट्रक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता था, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं दी जाती थी कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड होगी।

पहली कार्रवाई: लोरो घाट पर ट्रक जब्त

दो दिन पहले, मुखबिर की सूचना पर जशपुर पुलिस ने संदिग्ध ट्रक (PB 11CP 2003) को लोरो घाट के पास रोका। तलाशी लेने पर उसमें पुट्टी सीमेंट की बोरियों के बीच छिपाकर रखी 790 कार्टन (कुल 7,015 लीटर) पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इसकी बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी कार्रवाई: मध्य प्रदेश में ट्रक जब्त

पहली गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के मोबाइल डाटा की जांच की। इससे अवैध शराब से भरे एक और ट्रक की जानकारी मिली। इसके बाद, पुलिस टीम ने अनूपपुर (मध्य प्रदेश) में छापा मारकर ट्रक (UP 14 DT 7849) जब्त किया। इस ट्रक से 784 पेटी (कुल 7,012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई। इस मामले में ट्रक चालक बलविंदर को हिरासत में लिया गया है।

तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी

जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही तस्करी नेटवर्क के सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश करेगी। इस बड़ी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

अंतरराज्यीय गिरोह पर कार्रवाई जारी…

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button