pakistan : पाकिस्तान में नाव पलटने से 19 लोगों की मौत
pakistan : इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान के पास सिंधु नदी में सोमवार को एक नाव के पलटने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं।
डॉन समाचार पत्र ने रहीम यार खान के उपायुक्त सैयद मूसा रजा के हवाले से बताया कि दुर्घटना के समय नाव में 100 से अधिक लोग सवार थे जोकि शादी समारोह के बाद राजनपुर से मच्छा लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि अत्याधिक सवारी और पानी के उच्च प्रवाह के कारण नाव पलट गई। नाव में सोलंगी कबीले के यात्री सवार थे।
pakistan : उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही 30 बचावकर्मी, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन मौके पर पहुंची गई।
उन्होंने कहा, “उन्नीस शवों, सभी महिलाओं को पानी से निकाल लिया गया है। शेष यात्रियों की तलाशी अभियान जारी
है।”
pakistan : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।