छत्तीसगढ़
Trending

सूरजपुर में खेत की मूंगफली विवाद से बढ़ा खूनी संघर्ष: बोलेरो से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या, छोटा बेटा गंभीर

सूरजपुर। खेत में मूंगफली खाने को लेकर हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल है। घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि (41) ने खेत में मूंगफली की फसल बोई थी। सोमवार शाम उनका छोटा बेटा करण रवि (16) खेत की रखवाली करने गया था। इस दौरान रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटे बोलेरो से पहुंचे और करण पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में करण का फोन भी तोड़ दिया गया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे पिता त्रिवेणी रवि और बड़े बेटे राजा बाबू (21) को भी रॉड से पीटा गया।

घटना की शिकायत रामानुजनगर थाने में की गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई, जहां भी विवाद जारी रहा। इसी दौरान आरोपी नर्मदा सोनवानी के बेटे ओमप्रकाश सोनवानी ने त्रिवेणी और उनके बेटों को बोलेरो से कुचलकर मारने की धमकी दी।

रात करीब 11 बजे त्रिवेणी रवि और उनके दोनों बेटे बाइक से घर लौट रहे थे। नकना चौक के पास बोलेरो सवार ओमप्रकाश और उसके साथियों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मदद से इनकार कर दिया।

घर के पास पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल सूरजपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने त्रिवेणी रवि और उनके बेटे राजा बाबू को मृत घोषित कर दिया। जबकि करण रवि को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button