छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 7.23 ग्राम चिट्टा और 5.09 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 27 फरवरी 2025 – रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.23 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) और 5.09 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 75,000 रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

टाटीबंध में पकड़ा गया आरोपी, पुलिस की विशेष टीम ने दी दबिश

थाना आमानाका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अयप्पा मंदिर, टाटीबंध के पास हरभजन सिंह उर्फ भजन नामक व्यक्ति मादक पदार्थ चिट्टा बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा (IPS) के निर्देशन में थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हरभजन सिंह उर्फ भजन (निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर, रायपुर) को चिन्हित कर पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक चश्मे के कव्हर में सफेद झिल्ली में छिपाया गया 7.23 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 5.09 ग्राम अफीम बरामद हुआ।

पहले भी जा चुका है जेल, NDPS एक्ट के तहत फिर हुआ मामला दर्ज

गिरफ्तार हरभजन सिंह उर्फ भजन पहले भी NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है। इस बार भी पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 70/25, धारा 21(B), 18 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में रायपुर पुलिस नशे के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को भी मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

अन्य तस्करों तक पहुंचेगी पुलिस, जांच जारी

पुलिस अब इस मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी किन-किन लोगों से ड्रग्स लेता था और आगे किन्हें सप्लाई करता था। मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button