
दंतेवाड़ा, 11 फरवरी 2025 – अरनपुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कमलपोस्ट के पास सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान CRPF 231 बटालियन के जवान का पैर IED ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि अरनपुर क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां सुरक्षा बल लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। हाल के महीनों में इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ हो चुकी हैं।