छत्तीसगढ़
Trending
IAS डॉ. एस. भारतीदासन को बड़ी जिम्मेदारी: बनेंगे उच्च शिक्षा विभाग के नए सचिव, IAS आर. प्रसन्ना को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

रायपुर। राज्य सरकार जल्द ही IAS डॉ. एस. भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी कर सकती है। वे IAS आर. प्रसन्ना की जगह लेंगे, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं।
2006 बैच के IAS अधिकारी भारतीदासन इससे पहले स्कूल शिक्षा और कृषि विभाग के सचिव रह चुके हैं। वे जनसंपर्क आयुक्त के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और जांजगीर व रायपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान रायपुर कलेक्टर के रूप में उनके कार्यों की सराहना हुई थी।
वहीं, IAS आर. प्रसन्ना को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब वे प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार में उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है।