दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट तीसरी बार हैक : पाकिस्तानी हैकर्स ने लगाया पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

दुर्ग, 09 सितंबर 2025 हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की वेबसाइट सोमवार को एक बार फिर हैक हो गई। पाकिस्तानी हैकर्स ने वेबसाइट पर पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द लिखे पोस्टर चिपकाए और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा दिए। जैसे ही छात्रों ने वेबसाइट खोली, सामने यह आपत्तिजनक सामग्री दिखाई दी। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

तीन महीने में तीसरी बार हैकिंग
- पहली बार – 7 जुलाई 2025
- दूसरी बार – 7 सितंबर 2025
- तीसरी बार – 8 सितंबर 2025
लगातार तीसरी बार हैकिंग होने से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। परीक्षा परिणाम और प्रवेश से जुड़ा सारा काम इसी पोर्टल पर निर्भर है। वेबसाइट हैक होने से छात्रों के कामकाज ठप हो गए। सोमवार शाम तक पोर्टल हैकर्स के कब्जे में रहा, जिसके बाद तकनीकी टीम ने देर रात इसे बहाल किया। इस बीच सोशल मीडिया पर वेबसाइट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गए।
छात्रों में आक्रोश – पढ़ाई ही नहीं, सुरक्षा का भी सवाल
विद्यार्थियों का कहना है कि यह केवल पढ़ाई या परिणाम का मामला नहीं है, बल्कि देश की सुरक्षा से भी जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने मांग की कि इस बार केवल दिखावटी कदम न उठाए जाएं, बल्कि जिम्मेदारी किसी सक्षम सरकारी एजेंसी को सौंपी जाए।
पहले भी वादे अधूरे
पहली बार वेबसाइट हैक होने के बाद प्रबंधन ने एनआईसी से ऑडिट कराने की बात कही थी, लेकिन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी। नतीजा यह हुआ कि हैकर्स ने बार-बार पोर्टल को निशाना बना लिया।
निजी एजेंसी पर सवाल
दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को एक निजी एजेंसी मैनेज करती है, जो लगातार हैकिंग रोकने में विफल साबित हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार हैकिंग होने का मतलब है कि सर्वर सिक्योरिटी और बैकअप सिस्टम बेहद कमजोर हैं और इन्हें तत्काल बदलने की जरूरत है।
प्रशासन का दावा – इस बार होगी सख्ती
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस बार वेबसाइट को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। हालांकि छात्रों को भरोसा है कि जब तक इसे सरकारी एजेंसी के हवाले नहीं किया जाएगा, तब तक ऐसे साइबर हमले दोहराए जाते रहेंगे।