छत्तीसगढ़
Trending

आजादी के बाद पहली बार, जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओरछा में क्रेडा द्वारा सोलर हाई मास्ट से रौशनी का आगमन

  • अंधकार में रह रहे ग्रामीणों को मिली रौशनी, खुशी का माहौल
  • ग्रामीणों ने माननीय मुख्यमंत्री जी, क्रेडा के सीईओ राणा और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन में, क्रेडा द्वारा प्रदेशभर में सौर ऊर्जा से संबंधित संयंत्रों की स्थापना की जा रही है। यह संयंत्र न केवल शहरी क्षेत्रों में, बल्कि उन दूरदराज और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी लगाए जा रहे हैं, जहां आजादी के बाद कभी कोई इस प्रकार का प्रयास नहीं किया गया था।

माननीय मुख्यमंत्री साय जी के महत्वाकांक्षी “नियद नेल्लानार योजना” के तहत, क्रेडा ने विकासखंड ओरछा के ग्राम मसपुर में रात्रिकालीन निर्बाध प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना की है। इसके अलावा, नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों जैसे मेटानार, कस्तूरमेट और हिकपाड़ में भी सोलर हाई मास्ट संयंत्र लगाए गए हैं।

इसके साथ ही, इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में 4.8 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट्स भी स्थापित किए गए हैं, ताकि विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या के बावजूद स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न होना पड़े।

क्रेडा द्वारा इन क्षेत्रों में लगाए गए संयंत्र ऐसे स्थानों पर हैं जहां नक्सल गतिविधियों के कारण अधिकारी भी जाने से कतराते हैं। इन स्थानों पर क्रेडा द्वारा सोलर हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना से ग्रामीणों में खुशी की लहर है और उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री तथा क्रेडा के सीईओ राणा और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। अब उन्हें विश्वास है कि क्रेडा की पहल से अन्य विभागों की योजनाएं भी उनके क्षेत्र तक पहुंचेंगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button