छत्तीसगढ़
Trending

ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, नगरीय निकायों में मतदाता सूची जारी, अगले हफ्ते कलेक्टर करेंगे आरक्षण की घोषणा, आचार संहिता इसी माह के अंत तक लागू होने की संभावना!

रायपुर, 12 दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है । जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग दोनों चुनावों की घोषणा भी कर देगा । 11 दिसंबर को नगरीय निकायों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है, तो वहीं 13 दिसंबर को ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है ।

अगले हफ्ते 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक नगरीय निकायों में आरक्षण की भी घोषणा जिले के कलेक्टर कर देंगे । वहीं पंचायतों में आरक्षण की घोषणा 20 दिसंबर के बाद होने की प्रबल संभावना है । माना है रहा है कि 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ग्राम पंचायतों के आरक्षण की घोषणा हो जाएगी । वहीं इस बार नगरीय निकाय के साथ पंचायतों में भी आरक्षण के नए रोस्टर के अनुसार ही आरक्षण की घोषणा होगी ।

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर के आसपास प्रदेश में आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी और 15 फरवरी तक दोनों चुनावों को सम्पन्न भी करा लिए जाएगा । ऐसे में इस बार लगभग 45 दिनों तक आचार संहिता लागू रहेगी ।

प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होना है, ऐसे में शाली नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न होंगे, ठीक उसके बाद ग्राम पंचायतों में भी चुनाव संपन्न होगा ।

आपको बताते चलें कि इस बार महापौर के साथ नगरीय निकायों के अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा ।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button