छत्तीसगढ़
Trending
नारायणपुर ब्रेकिंग न्यूज़ : अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर – हथियार बरामद

नारायणपुर, 22 सितंबर 2025 महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती अबूझमाड़ के घने जंगलों में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग की जा रही है। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को ढेर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक पुरुष नक्सली ढेर हो गया। सुरक्षाबलों ने मौके से उसका शव और हथियार बरामद कर लिया है।
फिलहाल इलाके में रुक-रुककर गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है और सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।