CG में ED की बड़ी कार्रवाई: रेलवे कांट्रेक्टर और होटल कारोबारी के ठिकानों पर तड़के छापा, मिड डे मील और रेल नीर घोटाले से जुड़ाव

रायपुर/दुर्ग, 15 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रेलवे के एक बड़े कांट्रेक्टर और होटल कारोबारी परिवार के ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी जारी है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित आवास पर सुबह 6 बजे तीन इनोवा गाड़ियों में सवार ईडी की टीम पहुंची। टीम के साथ सशस्त्र सीआरपीएफ जवान भी मौजूद रहे।
इस कारोबारी समूह की कई फर्में अलग-अलग नामों से संचालित हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इस ग्रुप ने पूर्ववर्ती सरकार के दौरान मिड डे मील योजना में भी बड़ा ठेका हासिल किया था। इसके अलावा, रेल नीर घोटाले में भी इस परिवार के कुछ सदस्यों पर गंभीर आरोप लग चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह परिवार तीन भाइयों में बंटा हुआ है, लेकिन अब तक की कार्रवाई से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेड केवल एक भाई के ठिकानों पर हुई है या तीनों को जांच के दायरे में लिया गया है। प्रारंभिक छानबीन के बाद ईडी इस मामले में कई अन्य बड़े आर्थिक अनियमितताओं की भी जांच कर सकती है।
गौरतलब है कि इसी परिवार का रायपुर में कोर्टयार्ड मैरियट जैसा बड़ा होटल भी है, जिससे इनकी व्यावसायिक स्थिति और प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है और पूरे मामले में जल्द ही औपचारिक बयान की संभावना जताई जा रही है।