छत्तीसगढ़
Trending

दुर्ग-रायपुर बायपास निर्माण में आई तेजी! कोलर के पास बन रहा फ्लाईओवर, दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य – लाखों लोगों को मिलेगी राहत

रायपुर, 24 फरवरी 2025 / भारतमाला सड़क परियोजना के अंतर्गत बन रहे दुर्ग-रायपुर सिक्सलेन बायपास के निर्माण कार्य में अब तेजी आ गई है। राजधानी रायपुर के अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत कोलर पास पुराना धमतरी मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। इस बायपास का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों का कहना है कि दुर्ग-रायपुर सिक्सलेन बायपास का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। एनएचएआई के मुताबिक मुंबई-कोलकाता इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित दुर्ग-रायपुर बायपास निर्माण का कार्य पिछले दो साल से चल रहा है। इसकी कुल लंबाई 92.23 किलोमीटर है। इसकी निर्माण लागत करीब 2281 करोड़ रुपए है। यह बायपास राजनांदगांव के ग्राम टेड़ेसरा से शुरू होकर रायपुर जिले में आरंग के पारागांव के पास मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 का ही हिस्सा होगा और अभनपुर के बाद नवा रायपुर अटल नगर से करीब 25 किलोमीटर गुजरेगा। भारतमाला परियोजना के तहत यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे रायपुर के चारों ओर बायपास के रूप में काम करेगा और नवा रायपुर को जोड़ेगा।

सुविधा और समय की होगी बचत

वर्तमान में दुर्ग-रायपुर के बीच ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। दुर्ग-रायपुर बायपास बनने से लाखों लोगों को राहत व सुविधा मिलेगी। कोलकाता-मुंबई हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहन सीधे दुर्ग व रायपुर शहर के बाहर से निकल जाएंगे। इससे लोगों के समय व ईंधन की बचत भी होगी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button