छत्तीसगढ़
Trending

दिल्ली को आज मिलेगा नया CM: भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे, रामलीला मैदान में कल होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी समेत दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता के चयन के लिए पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बुधवार शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में यह तय हो जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

भाजपा विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नया सीएम

पार्टी नेताओं के अनुसार, दिल्ली भाजपा कार्यालय में शाम 7 बजे से शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में पार्टी के 48 विधायक नया नेता चुनेंगे, जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। यह बैठक भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में होगी। नेता चुने जाने के बाद, भावी मुख्यमंत्री सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मुलाकात करेंगे।

रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह

नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां रामलीला मैदान में जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह समारोह गुरुवार दोपहर आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, कुछ विशिष्ट अतिथियों समेत लगभग 50,000 लोगों के समारोह में भाग लेने की संभावना है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button