छत्तीसगढ़

सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान: विधायक ईश्वर साहू की फेसबुक पोस्ट पर बवाल, कांग्रेस ने की माफी की मांग

रायपुर। सुप्रीम कोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने भाजपा विधायक ईश्वर साहू को विवादों के घेरे में ला दिया है। विधायक के आधिकारिक फेसबुक पेज से एक के बाद एक कई पोस्ट किए गए, जिनमें सर्वोच्च न्यायालय को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। एक पोस्ट में ‘कोठा’ जैसे अपमानजनक शब्द का उपयोग किए जाने से छत्तीसगढ़ की सियासत में हड़कंप मच गया है।

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, “यह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। विधायक के आधिकारिक अकाउंट से न्यायालय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। उन्हें इस कृत्य के लिए शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। भाजपा को भी इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

विधायक की सफाई:
विवाद बढ़ने के बाद विधायक ईश्वर साहू ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सफाई दी। उन्होंने कहा कि “मेरे नाम से फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। मैं ऐसे किसी भी बयान का जिम्मेदार नहीं हूं। कृपया इन फर्जी अकाउंट्स को रिपोर्ट करें और अनफॉलो करें।”

हालांकि, विपक्ष का कहना है कि पोस्ट विधायक के आधिकारिक अकाउंट से किया गया था, ऐसे में फर्जी अकाउंट का तर्क गले नहीं उतरता। इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक गर्मी तेज हो गई है, और सभी की निगाहें अब भाजपा की अगली प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button