भिलाई के चैतन्य टेक्नो स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव, सरस्वती पूजा के साथ रंगारंग कार्यक्रम

भिलाई, 08 फ़रवरी 2025। चैतन्य टेक्नो स्कूल में आज बसंत पंचमी का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हवन और विशेष पूजन किया गया, जिसमें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में ए.जी.एम. विद्या सागर ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जल्द ही रायपुर के मोवा में स्कूल की एक नई शाखा का शुभारंभ होने जा रहा है। छात्रों ने सरस्वती पूजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें डांस और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

स्कूल प्रबंधन और अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में ए.जी.एम. विद्या सागर, सहायक ए.जी.एम. सतीश मवीला, रीजनल इंचार्ज कट्टा साई कुमार, प्रिंसिपल अंशु मिश्रा और तनुश्री दास सहित अन्य शिक्षकों व अतिथियों ने भाग लिया। वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमें अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं और भाव विभोर कर देते हैं।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।