छत्तीसगढ़
Trending

दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे CM विष्णुदेव साय : किया महतारी सदन का भूमि पूजन, शुरू हुई रथयात्रा की ऐतिहासिक परंपरा

जशपुरनगर, 22 मई 2025।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने बुधवार को कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा में प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दोकड़ा में 24 लाख 74 हजार रुपये की लागत से बनने वाले महतारी सदन भवन का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनके सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि ग्रामवासी धर्म-कर्म के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 1942 से निकाली जा रही है, जिसकी शुरुआत पंडित स्व. सुदर्शन सतपथी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला सतपथी ने की थी। मंदिर का निर्माण वर्ष 1968 में हुआ था। विगत वर्ष मंदिर की जर्जर अवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी ने इसके जीर्णोद्धार का संकल्प लिया था, जो अब पूर्ण हुआ है।

कार्यक्रम के तहत 21 मई से 27 मई तक धार्मिक आयोजन और विशाल मीना बाजार आयोजित किया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठानों में कलश यात्रा, सूर्य पूजन, गौ पूजन, यज्ञ-हवन, शिखर कलश एवं नीलचक्र स्थापना, पार्श्व विग्रह महास्नान और भव्य कलश यात्रा शामिल हैं।

मुख्य आयोजन तिथियां इस प्रकार हैं:

  • 21 मई: मैनी नदी बगिया से मंदिर तक कलश यात्रा
  • 22 मई: सूर्य पूजन, गौ पूजन, नेत्र उनिजन
  • 23 मई: शिखर कलश, नीलचक्र स्थापना, पार्श्व विग्रह महास्नान
  • 24 मई: मंडल पूजन, यज्ञ हवन
  • 25 मई: भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा जी का मंदिर प्रवेश
  • 27 मई: पूर्णाहूति, दधीभंजन, नगर भ्रमण और ओडिशा की कीर्तन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुति के साथ समापन और महाप्रसाद वितरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र में आस्था, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का प्रतीक है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button