छत्तीसगढ़
Trending

Helicopter Technical Glitch: उड़ान से पहले सीएम विष्णुदेव साय को उतरना पड़ा, हेलीपैड पर मची हलचल

रायपुर, 28 मई 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सोमवार सुबह उस समय अचानक हेलीकॉप्टर से उतरना पड़ा, जब उड़ान से ठीक पहले उसमें तकनीकी खराबी सामने आई। यह घटना रायपुर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड की है, जहां से उन्हें ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होना था।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही मुख्यमंत्री साय हेलीकॉप्टर में बैठे, तकनीकी टीम को उसमें कुछ खामी नजर आई। तत्काल सतर्कता बरतते हुए मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से नीचे उतारा गया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कुछ समय तक हेलीपैड पर ही रुके और वैकल्पिक उड़ान व्यवस्था का इंतजार करते रहे। इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत की और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।

प्रशासन ने तत्काल नया हेलीकॉप्टर मंगवाया है, जिससे मुख्यमंत्री अब ‘सुशासन तिहार’ के कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। राहत की बात यह है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और प्रशासन सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button