CM SCHEDULE : CM विष्णुदेव साय आज CFSL-NFSU भवनों का करेंगे उद्घाटन, बंजारी में रखेंगे विकास कार्यों की नींव, जानें पूरा कार्यक्रम…

रायपुर, 22 जून 2025।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को राजधानी रायपुर एवं नवा रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुबह 9:25 बजे वे निज निवास बगिया, कांसाबेल (जशपुर) से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होकर 10:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 10:55 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइंस पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
बंजारी में विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे ग्राम बंजारी, सेक्टर-2, नवा रायपुर अटल नगर में पहुंचकर 2:30 बजे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 2:50 बजे वे मेफेयर लेक रिसॉर्ट पहुंचेंगे।
राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) और फॉरेंसिक लैब (CFSL) का उद्घाटन
मुख्यमंत्री 4:15 बजे NFSU और CFSL भवनों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
रात्रि विश्राम रायपुर में
रात्रि 8:00 बजे वे मेफेयर रिसॉर्ट से रवाना होकर 8:25 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को राजधानी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और विधि विज्ञान शिक्षा को नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है। नवा रायपुर को आधुनिक संस्थानों का हब बनाने की दिशा में यह एक और अहम कदम है।