छत्तीसगढ़

कांगेर घाटी में शिकारियों का कहर: तीर से घायल चितल की मौत, वन विभाग अलर्ट — सुराग देने पर ₹10 हजार इनाम

जगदलपुर, 18 जुलाई 2025। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत पेदावाड़ा बैरियर के पास तीरथगढ़ बोट कक्ष क्रमांक 165 में एक चितल मृत अवस्था में मिला है। चितल के शरीर में तीर लगा हुआ पाया गया, जिससे उसके शिकार की आशंका जताई जा रही है। यह घटना उस समय उजागर हुई जब सहायक परिक्षेत्र अधिकारी और बोट गार्ड नियमित गश्त पर थे।

वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घटना की प्राथमिक रिपोर्ट (पीओआर क्रमांक 15378/03) आज दर्ज की गई है तथा एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

घटनास्थल पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और अज्ञात शिकारियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वन विभाग ने आमजन और ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से जुड़ी जानकारी या शिकारियों के संबंध में कोई सुराग हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और प्रमाणित जानकारी देने वाले को ₹10,000 का नकद इनाम दिया जाएगा।

निदेशक, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, जगदलपुर (छत्तीसगढ़)


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button