रायपुर। पीएससी-2021 की परीक्षा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ का पत्र व्यवहार शुरू हो चुका है। सीबीआइ ने इस मामले में गृह विभाग से पत्राचार किया है, ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके। सीबीआइ ने गृह विभाग के माध्यम से कई बिंदुओं पर संबंधित एजेंसियों से जानकारी मांगी है। इधर पीएससी घोटाले में सीबीआइ जांच को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच सियासत भी गर्म हो चुकी है। गृह विभाग में पदस्थ सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों से जानकारियां मंगाई गई है।इसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा। पीएससी-2021 घोटाले में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी व सचिव जीवन किशोर ध्रुव समेत कई संदिग्धों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में पूर्ववर्ती सरकार के कई राजनेताओं व आला अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। सीबीआइ को जांच सौंपने के बाद भाजपा ने सीबीआइ व राज्य सरकार से मांग की है कि संदिग्धों के पासपोर्ट रद्द किए जाए,क्योंकि आशंका है कि वे जांच शुरू होते ही विदेश भाग सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना के सदस्यों की शक्तियों व अधिकार क्षेत्र में विस्तार किया गया है।
Related Articles
“निक्षय निरामय अभियान का आगाज: सीएम विष्णुदेव साय ने 100 दिनों के मेगा हेल्थ कैंपेन की शुरुआत, टीबी, कुष्ठ और मलेरिया के उन्मूलन का लक्ष्य, हितग्राहियों को ₹1000 प्रतिमाह और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार का वादा”
दिसम्बर 7, 2024
“टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर बड़ा कदम: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 100 दिन में होंगे हजारों लोगों की जांच और उपचार”
दिसम्बर 7, 2024