रायपुर | KFHB ने अपने “कुछ फर्ज हमारा भी” स्वास्थ्य अभियान के तहत एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘स्वर्ग रथ’ वाहन की सेवा शुरू की है। यह सेवा रायपुर शहर में शवों को सम्मानपूर्वक ले जाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। गुरुवार को KFHB कार्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में, स्वर्गीय नरेश मित्तल की स्मृति में इस वाहन को समर्पित किया गया। इस अवसर पर रोहित मित्तल एवं इकू मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित किया।
KFHB के संस्थापक एवं अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि यह वाहन जरूरतमंदों के लिए सिर्फ 500 रुपये के शुल्क पर उपलब्ध कराया जाएगा।
समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें संस्थापक नितिन सिंह राजपूत, संरक्षक राकेश अग्रवाल, सचिव स्मारिका राजपूत, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, संगठन मंत्री सुनील गोयल और रवि गोयल, कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल, सह सचिव राज साहू, मीडिया प्रभारी उदित अग्रवाल, मुख्य सलाहकार विजय गुप्ता और कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र पटेल, भूपेंद्र देवांगन, पूनम जुमनानी, अंकित ठाकुर, कैलाश अग्रवाल, नारायण श्रीवास, सुकृता सिंह गुप्ता, अंबिका राजपूत, अचला नायडू आदि शामिल थे।
‘स्वर्ग रथ’ की यह सेवा शहरवासियों को सम्मान और संवेदना के साथ अंतिम यात्रा में सहायता प्रदान करेगी, जो KFHB की सामाजिक प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।