कोण्डागांव : बिना कोई सूचना के कार्य में लगातार अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी
कोण्डागांव, 01 जनवरी 2024
क्षमतापुर पशु औषधालय में पदस्थ श्रीमती सुकमती बाई को 8 फरवरी 2022 से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण कार्य में उपस्थित होने की अंतिम चेतावनी दी गई है। पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पशु औषाधलय क्षमतापुर में पदस्थ श्रीमती सुकमति बाई लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित है। पत्रों के माध्यम से पूर्व सूचना दी गयी है पर उनके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया। उनके लगातार अनुपस्थिति से शासकीय कार्य में आ रहे व्यवधान तथा कार्य के प्रति लापरवाही व अरूचि के कारण इस प्रकार की कृत्य को देखते हुए कार्य में उपस्थित होने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई है।
कार्य में अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण के रूप में पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर समयावधि में नहीं दिए जाने पर मूलभूत नियम 18 एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1965 नियम (7) अंतर्गत कार्यवाही तथा सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।