छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में ऑटो और ई रिक्शा चालकों के साथ यातायात पुलिस की अहम बैठक, घड़ी चौक और शास्त्री चौक पर बैन पर होगी चर्चा, ट्रैफिक जाम के समाधान पर मंथन

रायपुर, 06 जनवरी 2025| रायपुर शहर में ऑटो और ई-रिक्शा की वजह से हो रही ट्रैफिक समस्या को लेकर आज यातायात पुलिस और ऑटो चालकों के बीच अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से घड़ी चौक और शास्त्री चौक पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर चर्चा की गई।

यातायात पुलिस ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इस प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा है।

बैठक में बड़ी संख्या में ऑटो चालक यातायात थाने के बाहर जुटे, जहां उन्होंने अपने विचार और समस्याएं यातायात अधिकारियों के सामने रखी।

यातायात पुलिस ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य चालकों के साथ मिलकर एक समाधान निकालना है, ताकि आम जनता को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिल सके।

इस बैठक का परिणाम आने वाले दिनों में शहर के यातायात पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button