छत्तीसगढ़

Students : स्टॉप डेम में डूबे आत्मानंद स्कूल के चार छात्र


Students : कोंडागांव । जिले के बफ ना पंचयात के ग्राम दाडिया स्टॉप डेम में घुमने गए स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 छात्रों की पानी में डूबने की खबर है। जिनमें से दो छात्र के शव को बरामद कर लिया गया है,वहीं दो छात्रों की तलाश जारी है।


Students : मिली जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल कोंडागांव के 9 छात्र शुक्रवार को स्कूल में हिंदी के एग्जाम देने के बाद बफना पंचयात के ग्राम दाडिया स्टॉप डेम में घूमने गए थे। दोपहर तीन बजे एग्जाम के बाद छात्र रोशन सोनी, शेख अजहान खान, आशीष गुप्ता, भवदीप तिवारी, सादाब अहमद, चंद्रकांत, मोहित कश्यप, लखेद्र मरकाम, तुसार नेताम पिकनिक मनाने दाडिया स्टॉप डेम आ गए थे।

Related Articles

Students : स्टॉप डेम में नहाने के दौरान मोहित कश्यप, चंद्रकांत साकची, लखेस मरकाम और तुसार मरकाम गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने ं मोहित कश्यप और चंद्रकांत का शव निकाल लिया किंतु लखेस और तुसार का कहीं पता नही चला है। फिलहाल मौके पर पुलिस व गोताखोरों की टीम की तलाश में जुटी है।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button