छत्तीसगढ़

warrant गिरफ्तारी वारंट के बावजूद UP पुलिस ने एंकर की नही होने दी गिरफ्तारी- रायपुर पुलिस


warrant रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कहा हैं कि न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट लेकर फेंक न्यूज को लेकर दर्ज मामले में गाजियाबाद गिरफ्तारी करने गई छत्तीसगढ़ पुलिस को उत्तरप्रदेश की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नही करने दिया।


warrant रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने यहां बताया कि रायपुर की पुलिस एक न्यूज चैनल के एंकर रोहित रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट लेकर उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद गई थी।

Related Articles

warrant स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई में बाधा पैदा की और गिरफ्तारी नही होने दी।

इस बारे में हम कानूनी पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


warrant पुलिस सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस न्यूज चैनल के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची थी मगर वहां की पुलिस ने छत्तीसगढ़ की पुलिस को ऐसा करने नहीं दिया।

warrant जवानों के साथ भी उ.प्र. पुलिस के जवानों ने धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हटाया रायपुर से गए

15 पुलिसकर्मियों की टीम को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने और नोएडा की पुलिस ने घेर लिया

और रोहित रंजन के खिलाफ कार्रवाई करने नहीं दी।


warrant इसी बीच नोएडा पुलिस ने दावा किया कि नोएडा में रोहित केस दर्ज है इस मामले में उन्हें हिरासत में लेना है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के कब्जे से नोयडा पुलिस आरोपी एंकर को लेकर चली गई।

इस दौरान दोनो राज्यों की पुलिस के बीच झूमा झपटी भी हुई।

रायपुर पुलिस ने उ.प्र.पुलिस एवं कुछ अन्य लोगो के स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बारे में की गई बयानबाजी का जवाब देते हुए कहा कि न्यायालय से वारंट के मामले इस तरह का कोई प्रावधान नही हैं।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button