छत्तीसगढ़
Trending

ब्रेकिंग न्यूज़: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनजातीय गौरव दिवस और अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का किया शुभारंभ

रायपुर, 14 नवंबर 2024 / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस और अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस विशेष महोत्सव में देश के 21 राज्यों से आए 28 आदिवासी दल अपनी-अपनी संस्कृति और परंपराओं की खूबसूरत झलक प्रस्तुत करेंगे।

आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में शामिल विभिन्न राज्यों के कलाकार अपने पारंपरिक नृत्य और संगीत के माध्यम से आदिवासी संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरेंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य विभिन्न आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना और उसे नए आयाम देना है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी कलाकारों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह महोत्सव आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदायों का योगदान हमारे समाज की मजबूती में अहम है और इस तरह के आयोजन उनके गौरव को और उजागर करते हैं।

महोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य, संगीत और आदिवासी कला के प्रदर्शन से दर्शक आदिवासी जीवनशैली और सांस्कृतिक धरोहर की विविधता से रूबरू होंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button