छत्तीसगढ़
Trending

अपोलो की लापरवाही में गई युवक की जान, बता दिया जहर खाना, चार डॉक्टर हुए गिरफ्तार

00विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की जांच में लापरवाही की पुष्टि, मुचलका जमानत पर रिहा किए गए सभी डाक्टर00

Related Articles

बिलासपुर। इलाज में लापरवाही और उसके बाद सबूत मिटाने वाले अपोलो हास्पिटल के चार डॉक्टरों डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. राजीव लोचन भांजा, डॉ. मनोज राय और डॉ. सुनील केडिया के खिलाफ सरकंडा थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया, बाद में सभी डाक्टरों को मुचलका जममानत पर छोड़ भी दिया गया।

सरकंडा पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर 2016 को अपोलो अस्पताल से एक मेमो मिला, जिसमें आदर्श कॉलोनी दयालबंद निवासी गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबडा पिता परमजीत सिंह छाबडा 29 वर्ष ने सल्फास पाइजनिंग से मृत्यु होने के संबंध में लिखा था। कोतवाली थाने में मर्ग कायम कर धारा 174 के तहत जांच की गई। जांच के दौरान मृतक के परिजनों द्वारा अपोलो अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने और गलत उपचार करने के संबंध में शिकायत की। जांच में मृतक का पोस्ट मॉर्टम सिम्स अस्पताल से कराया गया, जब्तशुदा प्रदर्शों का परीक्षण राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर से कराया गया, मृत्यु के संबंध में संभागीय मेडिकल बोर्ड छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के संबंध में उल्लेख किया गया।
मर्ग, मेडिकल बोर्ड व विशेषज्ञों की रिपोर्ट में दोषी
इस संबंध में डायरेक्टर संचालनालय मेडिकोलीगल संस्थान गृह (पुलिस) विभाग मेडिकोलीगल विशेषज्ञ और मेडिकोलीगल सलाहकार छत्तीसगढ़ शासन जेल रोड मेडिकल कालेज भवन रायपुर से 27 सितंबर 2023 को रिपोर्ट मिली। इसमें विशेषज्ञ ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही किए जाने के संबंध में उल्लेख किया। मर्ग जांच, मेडिकल बोर्ड, विशेषज्ञ की जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतक गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबडा की मृत्यु इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल प्रबंधन बिलासपुर एवं संबंधित डॉक्टरों की लापरवाही से होना पाया गया।

मुचलके पर छोड़े गए डाक्टर
सरकंडा पुलिस के अनुसार मृतक के परिजन ने अपोलो हास्पिटल के डॉक्टरों और प्रबंधन के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। इसकी जांच चल रही थी। मेडिकल बाेर्ड, विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट के आधार पर अपोलों के चार डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया। धारा जमानती होने पर मुचलके पर सभी डॉक्टरों को जमानत देते हुए छोड़ा गया। प्रबंधन के खिलाफ जांच की जा रही है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button