छत्तीसगढ़
Trending

CG VIDHANSABHA: अवैध प्लाटिंग का मुद्दा गरमाया, मंत्री टंकराम वर्मा पर बरसे विधायक, स्पीकर ने 1 महीने में रिपोर्ट तलब की

रायपुर, 17 दिसंबर 2024| विधानसभा में आज अवैध प्लाटिंग का मामला जोर शोर से गूंजा। सत्ता पक्ष की ओर से ही उठाए गए सवालों से राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जमकर घिरते नजर आए। सदन में लंबी बहस के बाद स्पीकर के निर्देश पर मंत्री ने उच्च स्तरीय समिति बनाकर कार्रवाई करने की घोषणा सदन में की है। स्पीकर ने इसकी रिपोर्ट भी एक महीने के भीतर सदन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने यह मामला उठाते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र धरसीवां के कुछ गांवों का नाम बताते हुए कहा कि यहां कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है ये अवैध प्लाटिंग बिना ग्राम एवं नगर निवेश विभाग और रेरा की अनुमति के हो रहा है। इसे रोकने सरकार ने क्या योजना बनाई है । राजस्व मंत्री ने स्वीकार किया कि प्रदेश के कई जिलों में कालोनाइजरों और भूमाफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है इसे रोकने उन्होंने जल्द निर्णय लेने की जानकारी सदन में दी। इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए स्पीकर डॉ रमन सिंह ने मंत्री को निर्देश दिया कि नगरीय प्रशासन, आवास एवं पर्यावरण और राजस्व विभाग की उच्च स्तरीय समिति बनाकर इसकी जांच कराएं और एक महीने के भीतर इसकी जानकारी सदन को उपलब्ध कराएं। वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने भी इसका समर्थन करते हुए अवैध प्लाटिंग रोकने सख्ती से कार्रवाई की जरूरत बताई।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button