छत्तीसगढ़

CG Liquor Scam: 1000 करोड़ की ब्लैक मनी हेरफेर के आरोपों में जेल में बंद चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत पर 19 सितम्बर को रायपुर कोर्ट में होगी बड़ी सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद चैतन्य बघेल ने रायपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। यह याचिका उनके वकील की ओर से मंगलवार शाम को लगाई गई, जिस पर 19 सितंबर को सुनवाई तय हुई है।

बता दें कि चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वे रायपुर जेल में बंद हैं। इससे पहले उन्होंने ACB-EOW की संभावित गिरफ्तारी से बचने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर लोअर कोर्ट में आवेदन करने को कहा था।

उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल के खिलाफ 7000 पन्नों का चालान पेश किया है। चालान में बघेल पर शराब घोटाले से अर्जित काले धन को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश करने, फर्जी निवेश दिखाकर ब्लैक मनी को वाइट करने और सिंडिकेट के साथ मिलकर करीब 1000 करोड़ रुपए की हेरफेर करने का आरोप है।

गौरतलब है कि दैनिक भास्कर डिजिटल ने इस चालान के पेश होने से करीब दो महीने पहले ही 1000 करोड़ रुपए की हैंडलिंग के आरोपों से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button