CG CRIME : रायपुर में 48 घंटे में 4 हत्याएं: राजधानी दहली, खमतराई से अभनपुर तक खून की होली

रायपुर, 18 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बीते 48 घंटों से खूनखराबे की घटनाओं से सहमी हुई है। अलग-अलग इलाकों में कुल चार लोगों की हत्या कर दी गई है, जिनमें से एक मामला डबल मर्डर का है। खमतराई, मंदिर हसौद और अभनपुर क्षेत्रों में हुई इन हत्याओं ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
1. खमतराई में दोस्त ने फावड़े से सिर फाड़कर की हत्या
पहली वारदात खमतराई थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर की है, जहां सुभाष डेयरी में धनेश साहू उर्फ धन्नु (25) की फावड़े से निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, धनेश अपने दोस्त के साथ डेयरी की छत पर शराब पी रहा था, तभी आपसी विवाद में दोस्त ने उस पर फावड़े से 3-4 बार वार कर दिया। खून से लथपथ धनेश की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी फरार है और पुलिस संदेही पूनम मिश्रा की तलाश में जुटी है।
2. मंदिर हसौद में पेट्रोल पंप मैनेजर की चाकू से गोदकर हत्या
दूसरी घटना मंदिर हसौद इलाके की है, जहां बुधवार देर रात पेट्रोल पंप पर दो बदमाश पेट्रोल डलवाने के बहाने पहुंचे और मैनेजर से पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने मैनेजर योगेश मिरी (26) पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। चाकू सीधे गले के पास लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य कर्मचारी अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
3. अभनपुर में घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या
तीसरी और सबसे सनसनीखेज वारदात रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव की है, जहां बुधवार को घर के अंदर पति-पत्नी की खून से सनी लाश मिली। मृतकों की पहचान भूखन ध्रुव (62) और रुक्मणी ध्रुव (60) के रूप में हुई है। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार के गंभीर घाव मिले हैं। भूखन की लाश बेड पर और रुक्मणी की लाश दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ी मिली। क्राइम ब्रांच और FSL की टीमें जांच में जुटी हैं, जबकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
अधिकारियों पर उठे सवाल, लोग डरे-सहमे
लगातार हो रही इन हत्याओं ने राजधानी रायपुर के लोगों में डर का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों में कानून का खौफ नहीं रह गया है। राजधानी में एक के बाद एक तीन इलाकों में खून की घटनाएं पुलिस की निगरानी और प्रभावशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं।
पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे।
(यह खबर अपडेट की जा रही है…)