छत्तीसगढ़
Trending

CG ब्रेकिंग : सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मुख्य आरोपी नक्सली बांद्रा ताती को एनआईए ने गिरफ्तार किया, कई जवानों और चालक की शहादत में था शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मुख्य आरोपी नक्सली बांद्रा ताती को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ किया गया था, जिसमें एक चालक और 10 जवानों की शहादत हो गई थी। एनआईए ने इस गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। आरोपी ताती का संबंध नक्सली समूह से था और वह हमले में मुख्य भूमिका में था।

 इस हमले में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया गया था, जिसके कारण कई जवानों और एक चालक की जान चली गई थी। एनआईए ने बयान में कहा कि इस हमले की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे, जिनकी मदद से बांद्रा ताती को पकड़ने में सफलता मिली।

 इस गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों के मनोबल को भी मजबूती मिलेगी और नक्सलवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। एनआईए ने हमले के जिम्मेदार अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अपनी कार्रवाई को जारी रखने की बात भी कही है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button