CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 2500 करोड़ घोटाले पर गरमाई राजनीति, उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले – “कांग्रेस भ्रष्ट आरोपी के लिए कर रही प्रदर्शन, जनता भ्रष्टाचारियों को नहीं करती पसंद”

रायपुर, 22 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उजागर किए गए 2500 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले को लेकर आज राज्य की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी आरोपी चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कर रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर स्थित एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा,
“कांग्रेस एक ऐसे आरोपी के समर्थन में सड़क पर उतर गई है, जिसने भ्रष्टाचार के जरिए 16 करोड़ 70 लाख रुपए कमाए और उसे अपने रियल एस्टेट व अन्य व्यवसायों में निवेश किया। इतना ही नहीं, वह कांग्रेस का पंजीकृत कार्यकर्ता भी नहीं है।”
उपमुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान को भी आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “मुझे मेरे बेटे पर गर्व है।”
इस पर अरुण साव ने कहा,
“ऐसे कृत्य पर गर्व जताना समझ से परे है। यह राज्य की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का मामला है, जिसे खुद ईडी ने स्पष्ट किया है।”
साव ने उन संगठनों और नागरिकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को समर्थन नहीं दिया।
“छत्तीसगढ़ की जनता कभी भी भ्रष्टाचारियों के पक्ष में नहीं खड़ी होती। कांग्रेस का यह प्रदर्शन पूरी तरह से अस्वीकार्य है,” उन्होंने कहा।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से उपमुख्यमंत्री ने यह संदेश देने की कोशिश की कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और जनता भी सच्चाई के साथ खड़ी है।
इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और भी तेज़ होने की संभावना है।