छत्तीसगढ़
Trending
CG Breaking : 13 दिसंबर को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे CG दौरा, साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड करेंगे जारी

रायपुर, 09 दिसंबर 2024 13 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे साय सरकार के पहले साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।
संगठन ने इस दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं, और मंत्रियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा लिया जा रहा है। रिपोर्ट कार्ड में राज्य के सभी विभागों की उपलब्धियों का जिक्र होगा, ताकि सरकार की प्रगति को व्यापक रूप से प्रस्तुत किया जा सके।
बता दें कि 13 दिसंबर, 2023 को ही मुख्यमंत्री साय ने पद की शपथ ली थी। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सरकार की सफलता और विकास कार्यों को रेखांकित करेगा।