CG BIG BREAKING : Ex CM भूपेश बघेल के घर ED का छापा, शराब घोटाले मामले में 8 अधिकारियों की टीम ने दी दबिश

रायपुर, 18 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी। बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई। सुबह करीब 6 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर ईडी के आठ अधिकारी पदुम नगर स्थित उनके निवास पहुंचे और जांच शुरू की।
जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर के बाहर जमा हो गए। चरोदा नगर निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा समेत कई नेता वहां मौजूद रहे। स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस बल ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
खास बात यह है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन है। सुबह से घर में तैयारियां चल रही थीं, इसी दौरान ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।
ईडी की इस कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“ED आ गई।
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है।
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था।
भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”
इस बयान के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।
फिलहाल ईडी की जांच जारी है और कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर डटे हुए हैं। राज्य की सियासत में इस छापेमारी से गर्माहट और बढ़ गई है।