
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौदहवें दिन पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मामला जोर-शोर से उठा। विधायक द्वारिकाधीश यादव ने प्रश्नकाल के दौरान पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं पर सवाल खड़े किए और 1 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2025 तक की शिकायतों का ब्यौरा मांगा।
गृहमंत्री का जवाब
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राजनांदगांव में एक पुलिस उप-अधीक्षक द्वारा भर्ती में गड़बड़ी पकड़ी गई, जिस पर कार्रवाई की गई। बिलासपुर में दो शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें अजय सिंह राजपूत और दुर्गेश यादव ने अनियमितताओं की शिकायत की है। हालांकि, अन्य जिलों में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।
“बड़े अधिकारी क्यों बचे?” – विधायक द्वारिकाधीश यादव
विधायक द्वारिकाधीश यादव ने सरकार से सवाल किया कि इतने बड़े मामले में केवल आरक्षक स्तर पर कार्रवाई हुई, लेकिन बड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया कि राजनांदगांव मामले की जांच एडिशनल एसपी के नेतृत्व में की जा रही है और इसमें पूरी गंभीरता बरती जा रही है। वहीं, बिलासपुर के मामले में 95,000 वीडियो का विश्लेषण किया गया है, और अब न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जा रहा है।
CBI जांच की माँग
विधायक द्वारिकाधीश यादव ने आरोप लगाया कि मामले में केवल छोटे स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि इसमें बड़े अधिकारियों की भी संलिप्तता है। उन्होंने CBI जांच की माँग करते हुए कहा कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार इस मामले पर क्या कदम उठाती है और क्या CBI जांच की माँग को स्वीकार किया जाता है या नहीं।