छत्तीसगढ़
Trending
निकाय चुनाव में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन: रायपुर में कल सीएम विष्णुदेव साय की जन आशीर्वाद यात्रा, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

रायपुर, 07 फ़रवरी 2025 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जन आशीर्वाद यात्रा 8 फरवरी को राजधानी रायपुर में निकलेगी। यह यात्रा दोपहर 3:30 बजे भनपुरी चौक से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए रात 7:00 बजे जय स्तंभ चौक में संपन्न होगी।
करीब 32 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान सीएम साय भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे और पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। इस दौरान महापौर पद की प्रत्याशी मिनल चौबे समेत 70 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होंगे।
भाजपा ने इस जन आशीर्वाद यात्रा को निकाय चुनाव के प्रचार का अहम हिस्सा बताया है, जिससे पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूत समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।