“रायपुर में ट्रैफिक प्रहरी की बड़ी पहल: एम परिवहन ऐप के नए वर्जन का लॉन्च, अब नागरिक खुद करेंगे यातायात नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट”

रायपुर, 09 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ में यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करने के लिए रायपुर पुलिस ने आज एम परिवहन ऐप का नया वर्जन लॉन्च किया। इस मौके पर ‘ट्रैफिक प्रहरी’ (Citizen Sentinel) पोस्टर का विमोचन किया गया, जिससे आम नागरिक अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी सीधे पुलिस को भेज सकेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, डॉ. अनुराग झा, सतीष ठाकुर, गुरजीत सिंह, और सुशांतो बनर्जी की उपस्थिति में इस ऐप का शुभारंभ किया गया।
कैसे काम करेगा नया ऐप?
एम परिवहन ऐप के नए फीचर ‘सिटिजन सेन्टिनल’ के माध्यम से नागरिक यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे:
- बिना हेलमेट गाड़ी चलाना,
2. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग,
3. दोपहिया वाहन पर तीन सवारी,
4. नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करना,
5. गलत नंबर प्लेट का उपयोग, आदि।
इन मामलों में फोटो या वीडियो बनाकर ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। पुलिस इन शिकायतों की जांच के बाद ई-चालान जारी करेगी और कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
नागरिकों की पहचान रहेगी गोपनीय
रायपुर पुलिस ने आश्वस्त किया है कि शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। यह कदम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगा।
यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस ऐप का अधिकतम उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने में योगदान दें।
‘ट्रैफिक प्रहरी’ बनें और सड़क सुरक्षा में भागीदार बनें।