छत्तीसगढ़
Trending
BIG BREAKING : बैलट पेपर से होगा नगरीय निकाय, पंचायत का चुनाव, मंत्री अरुण साव ने की घोषणा

रायपुर, 27 दिसंबर 2024| नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने घोषणा की है कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है। चुनाव आयोग इस संबंध में तैयारी कर रही है और सरकार भी पूरी तरह से चुनाव की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव से पहले नियमों में परिवर्तन हो रहे हैं, और आरक्षण की प्रक्रिया जारी है। आचार संहिता 7 जनवरी के बाद कभी भी लागू हो सकती है, जिससे चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।