धमतरी में सहायक आरक्षक पर हमला: लूटपाट और चाकूबाजी की वारदात में पुलिस ने चंद घंटों में पकड़े तीन नकाबपोश आरोपी, जेल भेजा

धमतरी| सहायक आरक्षक पर हमला, लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारधमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में सहायक आरक्षक से लूटपाट और चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 23 नवंबर की शाम की है, जब नगरी एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ सहायक आरक्षक गैंदराम मरकाम ड्यूटी के बाद दाबगांव लौट रहे थे।कर्राघाटी मोड़ पर तीन नकाबपोश युवकों ने आरक्षक को घेर लिया और उनसे लूटपाट की। इसके बाद आरोपियों ने चाकू से हमला कर फरार हो गए। गंभीर स्थिति में आरक्षक को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगरी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चंद घंटों के भीतर ही तीनों आरोपियों – ज्ञानेन्द्र नेताम, धीरज बिसेन और हितेश्वर मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान वारदात से संबंधित सामान बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।



