छत्तीसगढ़
Trending

रणवीरपुर में भक्तिरस से सराबोर हुआ माहौल: अनुज शर्मा ने ‘सुहाग’ के गीतों से जीता जनता का दिल, माँ शीतला मंदिर में हुआ प्राचीन मूर्ति का भव्य प्रतिस्थापन

रणवीरपुर, पंडरिया |पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रणवीरपुर में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। माँ शीतला माता की प्राचीन मूर्ति का नवनिर्मित मंदिर में विधिवत प्रतिस्थापन किया गया। इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सुपरस्टार और पद्मश्री सम्मानित अनुज शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

अनुज शर्मा और उनकी टीम ‘अनुज नाईट बैंड’ ने कार्यक्रम में भक्ति गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ (रिलीज़ डेट: 18 अप्रैल) के गीत भी इस मंच से पहली बार प्रस्तुत किए, जिन्हें सुनकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

इस अवसर पर धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि माँ शीतला की कृपा से पूरे क्षेत्र में भक्ति और विकास का वातावरण बना हुआ है। वहीं, क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने कहा कि यह आयोजन ग्रामवासियों की सामूहिक आस्था और सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माँ शीतला के आशीर्वाद से पूरे गांव में सुख, समृद्धि और सौहार्द बना हुआ है।

कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, विधायक अनुज शर्मा, क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मंदिर के भव्य रूप में प्रतिस्थापन को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए इस आयोजन को यादगार बताया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button