छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद बड़ी राहत: आज से फिर चलेंगी 13 से ज्यादा लोकल ट्रेनें, सांसदों की दबंग मांग पर रेलवे का बड़ा फैसला

रायपुर, 15 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दौरान बंद की गई 13 से अधिक लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद इन ट्रेनों के संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। आज से ये सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेंगी।

इन ट्रेनों के बहाल होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे स्टेशनों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। खासतौर पर छात्रों, कर्मचारियों और रोजमर्रा के यात्रियों को सीधा लाभ होगा, जिनके लिए ये ट्रेनें जीवनरेखा की तरह काम करती थीं।

सांसदों की बैठक में उठाई गई थी मांग

हाल ही में हुई सांसदों की रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सांसदों ने जोर देकर कहा कि लंबे समय से बंद लोकल ट्रेनों के दोबारा संचालन की आवश्यकता है। जनप्रतिनिधियों ने यह भी शिकायत की कि लोकल स्तर पर रेलवे अधिकारी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते।

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस बैठक में दो टूक कहा कि यदि उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया तो वे औपचारिक शिकायत करेंगे, जिससे रेलवे अधिकारियों को जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के निर्देश के बाद भी नई रेल लाइन के अलाइनमेंट जैसे मामलों पर सांसदों से चर्चा नहीं की जा रही, जो कि असंवैधानिक और अनुचित है।

सांसदों ने उठाई ये प्रमुख मांगें:

  • रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग, जिससे पर्यटकों और गोवा में काम करने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।
  • बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग, ताकि रीवा के यात्री जो रायपुर-दुर्ग क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें राहत मिल सके।
  • कोरबा से दुर्ग तक केवल एक ट्रेन है, ऐसे में तीन नई मेमू ट्रेनों की मांग रखी गई।
  • धमतरी, कुरूद और बालोद में रेल लाइन विस्तार की सिफारिश की गई।
  • अभनपुर में नया रेल आरक्षण केंद्र शीघ्र खोलने की मांग
  • स्पोर्ट्स कोटा से रेलवे में भर्ती और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की पहल

जगदलपुर की 10 ट्रेनें आज भी नहीं आएंगी

इधर, जगदलपुर से चलने वाली 10 ट्रेनें आज 15 जुलाई को भी शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। ये ट्रेनें ओडिशा के कोरापुट तक ही जाएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी। जगदलपुर और किरंदुल के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन ने दी सफाई

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोरोना काल के बाद अब परिस्थितियां सामान्य हो चुकी हैं और इसी वजह से चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा रहा है। भविष्य में यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए और ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं।


छत्तीसगढ़ में लोकल ट्रेन संचालन बहाली सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों और जनता के दबाव का परिणाम है। अब देखना होगा कि शेष लंबित मांगों पर रेलवे कब तक अमल करता है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button