छत्तीसगढ़
Trending

*सूरजपुर में जघन्य हत्या के आरोपी कबाड़ी कुलदीप साहू के अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई*

Dispatch News सूरजपुर, 28 अक्टूबर 2024 छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख और बेटी आलिया शेख की जघन्य हत्या के मुख्य आरोपी कबाड़ी कुलदीप साहू और उसके परिवारजनों के आधा दर्जन से अधिक अवैध मकानों, प्रतिष्ठानों पर आज सोमवार को अलसुबह पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की। बड़ी संख्या में जवानों की मौजूदगी के साथ संबंधित इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो कार्रवाई का पता चला। नगर पंचायत द्वारा संबंधितों को पूर्व में ही इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने कब्जा हटाने कार्रवाई की तैयारी गुपचुप तरीके के पूरी कर ली गई थी। जिसकी लोगों को भनक तक नहीं लगी और आज तड़के आरोपी के सूरजपुर बाजारपारा स्थित प्रतिष्ठान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

विदित हो कि प्रधान आरक्षक की पत्नी और 11 वर्षीय बेटी की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू फरार हो गया था जिसे बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस की टीम दिन- रात लगी हुई थी। बलरामपुर पुलिस की साइबर टीम के सहयोग से उसे बलरामपुर में बस से जाते वक्त पकड़ा था। कुलदीप एनएसयूआई का जिला सचिव और आदतन बदमाश है। आरोपी की गिरफ्तारी के चंद घंटे पूर्व ही एसपी सूरजपुर ने उस पर 10 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की थी। कुलदीप साहू पिता अशोक कुमार साहू निवासी बाजारपारा सूरजपुर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button