छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दर्दनाक सड़क हादसा: महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से लौट रही बोलेरो ट्रक से टकराई, मासूम समेत 4 की मौत, 7 गंभीर घायल, गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक मासूम भी शामिल है। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर किलकिला शिव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी

कैसे हुआ हादसा?

घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास NH-43 मुख्य मार्ग पर हुई। रेवापुर-सखौली के श्रद्धालु किलकिला शिव मंदिर के दर्शन करने गए थे और वापस लौटते समय उनकी बोलेरो की तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में 11 से अधिक लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। सूचना मिलने पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। मृतकों के शव और घायलों को सीएचसी सीतापुर भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button